Home > वीडियो > बनारसी सूट में Kriti Sanon का रॉयल लुक! क्या अपनी ‘शादी’ के लिए हैं कोई मन्नत या अगली ‘ब्लॉकबस्टर’ का आशीर्वाद?

बनारसी सूट में Kriti Sanon का रॉयल लुक! क्या अपनी ‘शादी’ के लिए हैं कोई मन्नत या अगली ‘ब्लॉकबस्टर’ का आशीर्वाद?

Kirti At Airport: बनारसी सूट में कृति सैनन (Kriti Sanon) ने अपना रॉयल अंदाज दिखाया, जो फैंस को देखने के लिए मजबूर कर गया, इस लुक में उनका स्टाइल और ग्रेस एकदम शानदार नजर आया.

By: Nandani shukla | Published: November 27, 2025 1:49:05 PM IST

Kirti At Airport: बनारसी सूट में कृति सैनन (Kriti Sanon) ने अपना रॉयल अंदाज दिखाया, जो फैंस को देखने के लिए मजबूर कर गया, इस लुक में उनका स्टाइल और ग्रेस एकदम शानदार नजर आया, सोशल मीडिया पर लोगों के बीच चर्चा हो रही है कि क्या यह लुक उनकी शादी से जुड़ी किसी मन्नत का संकेत है या फिर उनकी अगली ब्लॉकबस्टर फिल्म के लिए शुभकामनाए लेने का तरीका, कृति का यह ट्रेडिशनल ग्लैमरस अवतार उनके फैशन सेंस और व्यक्तित्व को और भी निखार रहा है.

संबंधित खबरें

Advertisement