Home > वीडियो > सिर्फ एक छलांग… और सब खत्म! बास्केटबॉल खेलते समय पोल गिरने से हुई 16 साल के हार्दिक की मौत!

सिर्फ एक छलांग… और सब खत्म! बास्केटबॉल खेलते समय पोल गिरने से हुई 16 साल के हार्दिक की मौत!

Live Accident Video 2025: रोहतक में बास्केटबॉल खेलते समय 16 वर्षीय खिलाड़ी हार्दिक की बास्केटबॉल पोल टूटकर गिरने से दुखद मौत हो गई, प्रैक्टिस के दौरान हुई इस घटना में घायल हार्दिक को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, यह हादसा खेल उपकरणों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करता है.

By: Sumaira Khan | Published: November 26, 2025 2:11:07 PM IST

Live Accident Video 2025: रोहतक के बास्केटबॉल कोर्ट पर प्रैक्टिस कर रहे 16 वर्षीय खिलाड़ी हार्दिक के ऊपर अचानक पूरा बास्केटबॉल पोल टूटकर गिर गया, जिससे उनकी मौत हो गई, साथी खिलाड़ियों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, पर उन्हें बचाया नहीं जा सका, इस त्रासदी ने खेल सुविधाओं में सुरक्षा और उपकरणों के खराब रखरखाव की समस्या को उजागर किया है.

संबंधित खबरें

Advertisement