Home > वीडियो > देवर की बारात में भाभी का जलवा! राजनीति छोड़ Dimple Yadav ने किया आर्यन की शादी में जबरदस्त डांस, वीडियो हुआ वायरल!

देवर की बारात में भाभी का जलवा! राजनीति छोड़ Dimple Yadav ने किया आर्यन की शादी में जबरदस्त डांस, वीडियो हुआ वायरल!

Dimple Yada Dance Video: अखिलेश यादव के चचेरे भाई आर्यन यादव की शादी की बारात के दौरान, सपा सांसद डिंपल यादव का डांस करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, डिंपल यादव अपने देवर की शादी के जश्न में पूरे उत्साह के साथ शामिल हुईं, जहां उनका मस्ती भरा अंदाज सभी के आकर्षण का केंद्र बना, यह वीडियो यादव परिवार के अंदरूनी उत्सव और खुशी को उजागर करता है.

By: Sumaira Khan | Published: November 26, 2025 1:20:14 PM IST

Dimple Yada Dance Video: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी और सांसद डिंपल यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अखिलेश यादव के चचेरे भाई आर्यन यादव की बारात में जमकर डांस करती दिख रही हैं.

डिंपल यादव ने न केवल बारात में हिस्सा लिया, बल्कि अपने देवर की शादी के जश्न में उत्साह के साथ डांस कर माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया, भाभी के इस जोशपूर्ण अंदाज ने सभी का ध्यान खींचा और यह वीडियो अब इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है, डिंपल यादव आर्यन की बारात को साथ लेकर चली थीं और उन्होंने पूरे समारोह में सक्रिय भूमिका निभाई  

संबंधित खबरें

Advertisement