Home > वीडियो > BIGG BOSS: यह सीजन सिर्फ फरहाना भट्ट का है! Nehal ने भरी महफिल में किया बिग बॉस विनर का ऐलान!

BIGG BOSS: यह सीजन सिर्फ फरहाना भट्ट का है! Nehal ने भरी महफिल में किया बिग बॉस विनर का ऐलान!

Farhana Bhat: हाल ही में बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट सब एक साथ आए एयर नेहल ने पैपराजी के सामने फरहाना भट्ट के लिए खुलकर समर्थन जताया, उन्होंने जोर देकर कहा कि यह सीजन पूरी तरह से फरहाना का है और उन्हें ही शो जीतना चाहिए, देखें उनका यह बोल्ड स्टेटमेंट.

By: Sumaira Khan | Last Updated: November 26, 2025 11:32:43 AM IST

Farhana Bhat: नेहल ने पैपराजी  के सामने फरहाना भट्ट के लिए खुलकर समर्थन जताया, उन्होंने जोर देकर कहा कि यह सीजन पूरी तरह से फरहाना का है और उन्हें ही शो जीतना चाहिए, उनका यह बयान दोनों की मकबूत दोस्ती और नेहल के दिल में फरहाना के प्रति सम्मान को दर्शाता है, जिसने इस शो के संभावित विजेता को लेकर चल रही अटकलों को और हवा दे दी है.

संबंधित खबरें

Advertisement