Home > वीडियो > Saif Ali Khan पहुंचे Dharam Ji के घर, गले लगाकर बांटा सनी-बॉबी का दुख! ‘नवाब’ ने निभाई दोस्ती, शोक में डूबी पूरी फिल्मी दुनिया

Saif Ali Khan पहुंचे Dharam Ji के घर, गले लगाकर बांटा सनी-बॉबी का दुख! ‘नवाब’ ने निभाई दोस्ती, शोक में डूबी पूरी फिल्मी दुनिया

Condolence By Saif At Dharam Ji House: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने धर्मेंद्र (Dharmendra) के घर पहुंचकर सनी (Sunny) और बॉबी देओल(Bobby Deol) के दुःख में अपनी उपस्थिति से सांत्वना दी, जैसे ही उन्होंने घर में कदम रखा, उन्होंने गले लगाकर परिवार को भावनात्मक सहारा दिया.

By: Nandani shukla | Published: November 25, 2025 5:04:15 PM IST

Condolence By Saif At Dharam Ji House: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने धर्मेंद्र (Dharmendra) के घर पहुंचकर सनी (Sunny) और बॉबी देओल(Bobby Deol) के दुःख में अपनी उपस्थिति से सांत्वना दी, जैसे ही उन्होंने घर में कदम रखा, उन्होंने गले लगाकर परिवार को भावनात्मक सहारा दिया और दोस्ती का असली मतलब दिखाया, ‘नवाब’ का यह संवेदनशील अंदाज पूरे बॉलीवुड में चर्चा का विषय बन गया, क्योंकि उनके इस कदम ने साबित कर दिया कि फिल्मी दुनिया में दोस्ती सिर्फ पर्दे तक सीमित नहीं होती.

संबंधित खबरें

Advertisement