Home > वीडियो > Dharmendra के अंतिम संस्कार के बाद टूटे Abhay Deol, हर कदम पर दिखी गहरी मायूसी; आंखें बता रही थीं ‘ही-मैन’ के जाने का दर्द!

Dharmendra के अंतिम संस्कार के बाद टूटे Abhay Deol, हर कदम पर दिखी गहरी मायूसी; आंखें बता रही थीं ‘ही-मैन’ के जाने का दर्द!

Abhay Deol After Funeral: धर्मेंद्र (Dharmendra) के अंतिम संस्कार के बाद अभय देओल (Abhay Deol) पूरी तरह टूटे और गहरे सदमे में दिखाई दिए, अंतिम विदाई के हर कदम पर उनकी मायूसी साफ झलक रही थी—चेहरे की थकान, लाल हुई आंखें और गम से भरी खामोशी यह बता रही थीं कि उनके लिए ‘ही-मैन’ का जाना सिर्फ एक पारिवारिक क्षति नहीं, बल्कि दिल को चीर देने वाला दर्द था.

By: Nandani shukla | Published: November 25, 2025 12:57:29 PM IST

Abhay Deol After Funeral: धर्मेंद्र (Dharmendra) के अंतिम संस्कार के बाद अभय देओल (Abhay Deol) पूरी तरह टूटे और गहरे सदमे में दिखाई दिए, अंतिम विदाई के हर कदम पर उनकी मायूसी साफ झलक रही थी—चेहरे की थकान, लाल हुई आंखें और गम से भरी खामोशी यह बता रही थीं कि उनके लिए ‘ही-मैन’ का जाना सिर्फ एक पारिवारिक क्षति नहीं, बल्कि दिल को चीर देने वाला दर्द था, अभय देओल अपने चाचा धर्मेंद्र के बेहद क़रीब थे, और उसी लगाव की झलक उनके हर भाव में दिखी, भीड़ में चलते हुए भी वह एकदम खोए से लगे, मानो अभी भी यकीन नहीं कर पा रहे हों कि बॉलीवुड के इस महान अभिनेता और उनके परिवार के स्तंभ अब हमेशा के लिए उनसे दूर हो चुके हैं.

संबंधित खबरें

Advertisement