Preity Zinta At Dharmendra House: नम आंखों और भारी दिल के साथ प्रीति जिंटा (Preity Zinta) धर्मेंद्र (Dharmendra) के घर पहुंचीं, जहां माहौल ग़मगीन और भावुक था, घर में कदम रखते ही प्रीति ने देओल परिवार को गले लगाया और उनके दुख में शामिल हो गईं, धर्मेंद्र से उनकी पुरानी दोस्ती और पारिवारिक संबंधों के चलते इस क्षति ने उन्हें भी भीतर तक झकझोर दिया था, प्रीति का यूं भावुक होकर पहुंचना और देओल परिवार को संभालना इस बात का एहसास दिलाता है कि फिल्म इंडस्ट्री में बने रिश्ते सिर्फ पर्दे तक सीमित नहीं रहते, बल्कि असली ज़िंदगी में भी उतने ही गहरे और संवेदनशील होते हैं.
371