Home > वीडियो > क्या यह आजादी है? Item Girl की ‘घटिया’ हरकत पर चाचा हुए आग बबूला, बोले – ‘यह चीज बंद होनी चाहिए!’

क्या यह आजादी है? Item Girl की ‘घटिया’ हरकत पर चाचा हुए आग बबूला, बोले – ‘यह चीज बंद होनी चाहिए!’

Sexy Item Girl: एक आइटम गर्ल ने लड़कों की भीड़ में खड़े होकर आपत्तिजनक हरकत की, जिसका वीडियो वायरल हो गया है, इस 'घटिया' हरकत पर एक 'चाचा' (बुजुर्ग) ने गुस्से में सवाल उठाया है कि "क्या यह आजादी है?", और मांग की है कि समाज में ऐसी चीजें तुरंत बंद होनी चाहिए, यह घटना सोशल मीडिया पर बहस का विषय बन गई है, क्या अपने देखी यह वीडियो?

By: Sumaira Khan | Published: November 23, 2025 6:56:03 PM IST

Sexy Item Girl: सोशल मीडिया पर एक आइटम गर्ल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह लड़कों के बीच खड़े होकर बेहद आपत्तिजनक और ‘घटिया’ हरकत करती हुई नजर आ रही है, इस खुलेआम ‘वल्गर’ प्रदर्शन को देखकर दर्शक दंग रह गए और कई लोगों ने इसे ‘पब्लिसिटी स्टंट’ बताया, इस वीडियो ने बड़े-बुजुर्गों को खासा नाराज कर दिया है, वीडियो पर कमेंट करते हुए एक ‘चाचा’ ने भड़कते हुए पूछा, “क्या यह आजादी है? यह चीज समाज में तुरंत बंद होनी चाहिए!” उनकी यह प्रतिक्रिया वीडियो की सामग्री पर बढ़ते सामाजिक गुस्से को दर्शाती है.

संबंधित खबरें

Advertisement