Home > वीडियो > Nushrratt Bharuccha ने ‘इंडो-वेस्टर्न’ लुक से बजाई सबकी घंटी! इवेंट में हर किसी ने कहा- ‘यार! ये तो एकदम ‘बॉम्ब’ है…

Nushrratt Bharuccha ने ‘इंडो-वेस्टर्न’ लुक से बजाई सबकी घंटी! इवेंट में हर किसी ने कहा- ‘यार! ये तो एकदम ‘बॉम्ब’ है…

Nushrrat Indo-Western Outfit: नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) ने अपने शानदार इंडो-वेस्टर्न लुक से इवेंट में सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया, उनके मॉडर्न और ट्रेडिशनल स्टाइल के परफेक्ट कॉम्बिनेशन ने उन्हें बेहद ग्लैमरस और यूनिक लुक दिया.

By: Nandani shukla | Published: November 21, 2025 10:40:53 AM IST

Nushrrat Indo-Western Outfit: नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) ने अपने शानदार इंडो-वेस्टर्न लुक से इवेंट में सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया, उनके मॉडर्न और ट्रेडिशनल स्टाइल के परफेक्ट कॉम्बिनेशन ने उन्हें बेहद ग्लैमरस और यूनिक लुक दिया,  इवेंट में मौजूद हर शख्स उनकी खूबसूरती और कॉन्फिडेंस से प्रभावित नजर आया, लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे थे और कई तो देखकर यही कह बैठे— “यार! ये तो एकदम बॉम्ब है!” नुसरत का यह स्टाइलिश अंदाज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैन्स उनके लुक की जमकर सराहना कर रहे हैं.

संबंधित खबरें

Advertisement