1.8K
Sachin Tendulkar With Wife: इवेंट में जब ‘क्रिकेट गॉड’ सचिन तेंदुलकर(Sachin Tendulkar) अपनी पत्नी अंजली तेंदुलकर(Anjali Tendulkar) के साथ पहुंचे, तो पूरे माहौल में रोमांस और रॉयल्टी दोनों का जादू छा गया, सचिन का हल्का-सा रोमांटिक अंदाज और अंजली का ग्रेसफुल लुक लोगों को पागल कर गया, रेड कार्पेट पर कपल की केमिस्ट्री इतनी प्यारी लगी कि फैंस कमेंट्स में लिखने लगे—“नजर न लगे इस जोड़ी को! इवेंट में हर कैमरा उसी दिशा में घूम गया जहां ये पावर कपल मुस्कुराता हुआ आगे बढ़ रहा था.