Home > वीडियो > What the Hell? Chillgum गाने पर Sofia Ansari ने बिकिनी पहनकर की ऐसी हरकत, लोगों ने कहा – अगर ऐसा कंटेंट बनाया तो…

What the Hell? Chillgum गाने पर Sofia Ansari ने बिकिनी पहनकर की ऐसी हरकत, लोगों ने कहा – अगर ऐसा कंटेंट बनाया तो…

Sofia Ansari Vulgar Dance: सोफिया अंसारी का 'चिलगम' गाने पर किया गया अत्यंत बोल्ड और रिवीलिंग डांस इंटरनेट पर 'गुस्से' और विवाद का कारण बन गया है, लोगों ने उनके आउटफिट को 'अश्लील' और 'आपत्तिजनक' बताते हुए कड़ी आलोचना की है, इस डांस परफॉर्मेंस के कारण सोफिया अंसारी को सोशल मीडिया पर बॉयकॉट, निंदा और कानूनी कार्रवाई की मांग का सामना करना पड़ रहा है.

By: Sumaira Khan | Published: November 20, 2025 11:06:12 AM IST

Sofia Ansari Vulgar Dance: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सोफिया अंसारी ने हाल ही में ‘चिलगम’ (Chillgum) गाने पर एक अत्यंत बोल्ड और रिवीलिंग डांस परफॉर्मेंस दी, जिसने इंटरनेट पर आते ही विवाद खड़ा कर दिया, उनके इस ‘अनैतिक’ और ‘आपत्तिजनक’ आउटफिट के कारण उन्हें लोगों की कड़ी आलोचना और ‘गुस्से’ का सामना करना पड़ रहा है, लोगों ने उनके कंटेंट को ‘फूहड़ता’ और ‘घटिया पब्लिसिटी’ करार दिया है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, जिससे यह वीडियो जबरदस्त ट्रोलिंग का शिकार बन गया है.

संबंधित खबरें

Advertisement