Home > वीडियो > पड़ोसी के घर से कपड़े मांग लाईं क्या? Karishma Sharma के ‘अजीबोगरीब’ कलर कॉम्बिनेशन पर लोगों ने खींची टांग…

पड़ोसी के घर से कपड़े मांग लाईं क्या? Karishma Sharma के ‘अजीबोगरीब’ कलर कॉम्बिनेशन पर लोगों ने खींची टांग…

Karishma Sharma: अभिनेत्री करिश्मा शर्मा अपने एक अजीबोगरीब फैशन लुक के कारण सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिसमें उन्होंने एक बेमेल रंग का टॉप और अजीब पिंक मिनी स्कर्ट पहनी हुई थी, इस अजीब कॉम्बिनेशन के चलते लोगों ने उनका खूब मजाक बनाया और इसे 'फैशन ब्लंडर' करार दिया.

By: Sumaira Khan | Published: November 20, 2025 10:35:38 AM IST

Karishma Sharma: करिश्मा शर्मा ने हाल ही में एक ऐसा आउटफिट पहना, जिसने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया. उन्होंने पिंक मिनी स्कर्ट को एक ऐसे टॉप के साथ पहना जिसका रंग और स्टाइल बिल्कुल भी मैच नहीं हो रहा था, यूजर्स ने इस बेमेल कॉम्बिनेशन को ‘फैशन डिजास्टर’ बताते हुए जमकर ट्रोल किया, जिससे उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गए.

संबंधित खबरें

Advertisement