Home > वीडियो > डेथ वारंट और सरेआम फांसी, शेख हसीना का पुतला फांसी पर, पब्लिक ने देखा लाइव शो…

डेथ वारंट और सरेआम फांसी, शेख हसीना का पुतला फांसी पर, पब्लिक ने देखा लाइव शो…

Protest In Dhaka: ढाका के शाहबाग इलाके में एक सनसनीखेज और विवादित घटना सामने आई, जब कोर्ट का डेथ वारंट जारी होने के बाद वहां हंगामा फैल गया, लोग इकट्ठा होकर शेख हसीना का पुतला सरेआम फांसी पर लटकाते नजर आए, भीड़ का उत्साह और गुस्सा ऐसा था कि इसे एक तरह का लाइव शो ही कहा जा सकता है.

By: Nandani shukla | Published: November 19, 2025 7:01:40 PM IST

Protest In Dhaka: ढाका के शाहबाग इलाके में एक सनसनीखेज और विवादित घटना सामने आई, जब कोर्ट का डेथ वारंट जारी होने के बाद वहां हंगामा फैल गया, लोग इकट्ठा होकर शेख हसीना का पुतला सरेआम फांसी पर लटकाते नजर आए, भीड़ का उत्साह और गुस्सा ऐसा था कि इसे एक तरह का लाइव शो ही कहा जा सकता है, इस घटना ने न केवल स्थानीय सुरक्षा बलों की चिंता बढ़ा दी, बल्कि सोशल मीडिया पर भी तेजी  से चर्चा पैदा कर दी, वीडियो और तस्वीरें वायरल होते ही राजनीतिक और सामाजिक रूप से इसे लेकर बहस छिड़ गई कि सार्वजनिक रूप से इस तरह की प्रदर्शनियों को किस हद तक रोका जा सकता है.

संबंधित खबरें

Advertisement