Home > वीडियो > Bigg Boss Family Week: मां को देखते ही Farhana Bhatt के सब्र का टूटा बांध, घर में आते ही आंटी ने यह क्या कह दिया?

Bigg Boss Family Week: मां को देखते ही Farhana Bhatt के सब्र का टूटा बांध, घर में आते ही आंटी ने यह क्या कह दिया?

Bigg Boss 19: बिग बॉस फैमिली वीक में फरहाना भट्ट अपनी मां को देखकर इमोशनल होकर रो पड़ीं, लेकिन उनकी मां ने घर में आते ही माहौल को खुशनुमा बना दिया, उन्होंने गौरव खन्ना को अपना सबसे बड़ा फैन बताकर सभी को चौंका दिया, जिसके बाद अमाल मलिक को रोस्ट करने का उनका अंदाज भी वायरल हो गया, मां-बेटी का यह भावुक और मजेदार मिलन एपिसोड का मुख्य आकर्षण बन गया.

By: Sumaira Khan | Last Updated: November 19, 2025 11:55:12 AM IST

Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस’ के फैमिली वीक में सबसे मजबूत कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट अपनी मां को देखकर फूट-फूटकर रोने लगीं, फरहाना अपनी मां को गले लगाकर भावुक हो गईं, लेकिन माहौल तब हल्का और मजेदार हो गया जब उनकी मां ने घर के अंदर आते ही एक मजेदार खुलासा किया, फरहाना की मां ने घर के सदस्य गौरव खन्ना को उनकी पत्नी के सामने ही अपना सबसे बड़ा फैन बताया, जिससे गौरव हैरान और खुश हो गए, इतना ही नहीं, उन्होंने अमाल मलिक को भी मजाकिया अंदाज में रोस्ट किया, फरहाना की मां का यह बिंदास और जिंदादिल अंदाज तुरंत सोशल मीडिया पर छा गया, जिसने घर के अंदर चल रहे तनाव को कम कर दिया और इस भावुक एपिसोड में कॉमेडी का तड़का लगा दिया. 

संबंधित खबरें

Advertisement