302
Bhojpuri Item Girl Dance: हाल ही में भोजपुरी स्टेज शो में एक आइटम गर्ल ने अपने डांस से हंगामा खड़ा कर दिया, गाना जितना गंदा था, उसके डांस स्टेप्स उतने ही ‘वल्गर’ थे, उसने मंच पर ऐसे-ऐसे ‘डबल मीनिंग’ मूव्स किए कि वहां मौजूद लोग और वीडियो देख रहे ऑनलाइन दर्शक भी शर्मिंदा हो गए, कई लोगों ने शर्म के मारे तुरंत अपना फोन बंद कर दिया, यह वीडियो अब तेज़ी से वायरल हो रहा है, लेकिन इसके अश्लील कंटेंट की वजह से इसकी कड़ी आलोचना हो रही है, इस आइटम गर्ल के डांस ने साफ-साफ दिखाया कि उसने मनोरंजन की आड़ में सारी हदें पार कर दी हैं.