Home > वीडियो > 52 की उम्र में दी नौजवानों को मात! जब Malaika Arora ने ली ‘ड्रीम ड्रेस’ में एंट्री, लोग बोले – यह तो ‘Sugar Mommy’ है…

52 की उम्र में दी नौजवानों को मात! जब Malaika Arora ने ली ‘ड्रीम ड्रेस’ में एंट्री, लोग बोले – यह तो ‘Sugar Mommy’ है…

Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में एक शानदार और बेहद खूबसूरत ड्रेस में सबके होश उड़ा दिए, जिसे देखकर लग रहा था कि वह कोई 'परी' हों, उनके इस 'एजलेस' लुक को देखकर कोई भी यकीन नहीं कर सकता कि उनका 23 साल का बेटा भी है, जिससे उनकी गजब की फिटनेस और स्टाइल का पता चलता है, सोशल मीडिया पर उनके बोल्ड और सेक्सी अंदाज की जमकर तारीफ हो रही है, जहां कई लोग उन्हें 'शुगर मम्मी' वाइब्स वाली सबसे ग्लैमरस स्टार बता रहे हैं.

By: Sumaira Khan | Published: November 18, 2025 11:49:43 AM IST

Malaika Arora: बॉलीवुड की फैशन आइकन मलाइका अरोड़ा ने अपने हालिया पब्लिक अपीयरेंस में एक बेहद ही खूबसूरत और एलीगेंट ड्रेस पहनकर महफिल लूट ली, इस ड्रेस में वह किसी परी से कम नहीं लग रही थीं और उनकी दमकती त्वचा तथा परफेक्ट फिगर ने यह साबित कर दिया कि उम्र उनके लिए सिर्फ एक संख्या है, फैंस ने उनकी तस्वीरों पर जमकर प्यार बरसाया, जहां सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की रही कि 23 साल के बेटे की मां होने के बावजूद भी वह इतनी फिट और सेक्सी दिखती हैं, उनके इस बोल्ड और कॉन्फिडेंट लुक ने उन्हें एक ‘शुगर मम्मी’ जैसा ग्लैमरस टैग दिला दिया है, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

संबंधित खबरें

Advertisement