Home > वीडियो > Mallika Sherawat ने खोला अपनी ‘जवानी’ का राज़! वीडियो पोस्ट करके कहा – ‘Fake Beauty’ को बढ़ावा देना बंद करो…

Mallika Sherawat ने खोला अपनी ‘जवानी’ का राज़! वीडियो पोस्ट करके कहा – ‘Fake Beauty’ को बढ़ावा देना बंद करो…

Mallika Sherawat Video: मल्लिका शेरावत ने एक वीडियो पोस्ट करके यह दावा किया है कि उन्होंने बोटोक्स या फिलर्स का उपयोग नहीं किया है और वह पूरी तरह से 'नेचुरल' हैं, उन्होंने कॉस्मेटिक प्रोसीजर को 'टॉक्सिक ब्यूटी कल्चर' बताते हुए नकारा और कहा कि वह अपनी जवानी को अंदर से पोषण (स्वच्छ भोजन, हाइड्रेशन, व्यायाम) देकर बनाए रखती हैं.

By: Sumaira Khan | Last Updated: November 17, 2025 4:47:05 PM IST

Mallika Sherawat Video: एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके ‘बोटोक्स और फिलर्स को ना’ कहने का मैसेज दिया है, उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि ये कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स ‘टॉक्सिक ब्यूटी कल्चर’ को बढ़ावा देते हैं, इसके बजाय, मल्लिका ने दावा किया कि वह अपनी जवानी को ‘नर्चरिंग इट फ्रॉम विदिन’ यानी साफ खाना, हाइड्रेशन और जल्दी सोना जैसी नेचुरल आदतों से बनाए रखती हैं, उन्होंने फैंस को भी आर्टिफिशियल प्रोसीजर से दूर रहकर अपनी ‘नेचुरल ग्लो’ को अपनाने की सलाह दी है.

संबंधित खबरें

Advertisement