Home > वीडियो > ’23 साल के बेटे की मां हो, कुछ तो शर्म करो!’ Malaika Arora फिर हुईं एज-शेमिंग का शिकार, रिवीलिंग ड्रेस पर भड़के यूजर्स…

’23 साल के बेटे की मां हो, कुछ तो शर्म करो!’ Malaika Arora फिर हुईं एज-शेमिंग का शिकार, रिवीलिंग ड्रेस पर भड़के यूजर्स…

Malaika Arora: अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा को बोल्ड ड्रेसिंग के कारण एज-शेमिंग और तीव्र ऑनलाइन ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा, आलोचकों ने उन्हें 'घटिया नर्तकी' कहा और उनकी उम्र व एक युवा बेटे की मां होने का हवाला देकर कपड़े बदलने को कहा, मलाइका ने आलोचनाओं को नजरअंदाज करते हुए अपने जीवन को अपनी शर्तों पर जीने की बात दोहराई है.

By: Sumaira Khan | Published: November 17, 2025 11:39:09 AM IST

Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा को अक्सर उनकी बोल्ड और सेक्सी लुक को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है, हाल ही में, एक खास ड्रेस पहनने पर लोगों ने उन्हें ‘घटिया डांसर’ जैसी लगने और उन्हें ‘शर्म’ करने की सलाह दी, क्योंकि वह एक 23 वर्षीय लड़के की मां हैं, हालांकि, मलाइका ने इन सभी नकारात्मक आलोचनाओं को खारिज कर दिया है और यह स्पष्ट किया है कि वह समाज के रूढ़िवादी मानदंडों के कारण अपनी पसंद नहीं बदलेंगी. 

संबंधित खबरें

Advertisement