Home > वीडियो > Reem Shaikh इस साड़ी में लगीं इतनी हसीन, Actress को देख लड़के बोले – मम्मी मुझे ऐसी बहू चाहिए…

Reem Shaikh इस साड़ी में लगीं इतनी हसीन, Actress को देख लड़के बोले – मम्मी मुझे ऐसी बहू चाहिए…

Reem Shaikh: अभिनेत्री रीम शेख ने हाल ही में अपने पारंपरिक साड़ी लुक से सबका ध्यान खींचा, उनकी सुंदरता और सादगी ने इंटरनेट पर जबरदस्त प्रतिक्रिया पैदा की, आखिर ऐसा क्या था उनके लुक में जो लड़के सीधा अपनी बीवी बनाने को हो गए बेताब?

By: Sumaira Khan | Last Updated: November 16, 2025 10:48:29 AM IST

Reem Shaikh: अभिनेत्री रीम शेख का हालिया साड़ी लुक सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है, उनकी सादगी और खूबसूरती ने फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया है, खासकर युवा लड़कों को, जिन्होंने खुलेआम यह इच्छा जाहिर की है कि उन्हें रीम शेख जैसी ही जीवनसंगिनी चाहिए, उनके इस पारंपरिक लुक की तारीफ सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि कई माताओं द्वारा भी की जा रही है, जो उन्हें एक ‘आदर्श बहू’ के रूप में देख रही हैं.

संबंधित खबरें

Advertisement