Home > वीडियो > Om Kapoor की वापसी! SRK ने जैसे ही मारा ‘जितनी शिद्दत से…’ वाला डायलॉग, लड़कियां खुशी से हुई बेहाल, मंच पर ही रो पड़ीं!

Om Kapoor की वापसी! SRK ने जैसे ही मारा ‘जितनी शिद्दत से…’ वाला डायलॉग, लड़कियां खुशी से हुई बेहाल, मंच पर ही रो पड़ीं!

Shahrukh Khan Dialogue: शाहरुख खान ने हाल ही में एक इवेंट में अपनी फिल्म 'Om Shanti Om' के किरदार ओम कपूर की तरह बर्ताव करते हुए, 'शिद्दत' वाला मशहूर डायलॉग दोहराया, 18 साल बाद अपने पसंदीदा हीरो से यह लाइन सुनकर, इवेंट में मौजूद लड़कियां खुशी और नॉस्टैल्जिया के कारण रो पड़ीं, जिससे यह पल तुरंत वायरल हो गया.

By: Sumaira Khan | Published: November 15, 2025 2:15:02 PM IST

Shahrukh Khan Dialogue: किंग खान ने एक कार्यक्रम के दौरान अपने फैंस को भावनात्मक सरप्राइज दिया जब उन्होंने अपनी 2007 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘ओम शांति ओम’ (Om Shanti Om) के डायलॉग “जितनी शिद्दत से…” को 18 साल बाद उसी अंदाज में दोहराया, जैसे ही SRK ने ओम कपूर के रूप में उस मशहूर डायलॉग को बोला, पूरे हॉल में एक भावनात्मक माहौल छा गया.

इस आइकॉनिक डायलॉग को इतने सालों बाद लाइव सुनकर, महिला फैंस की आंखों से आंसू बह निकले, यह घटना SRK के किंग ऑफ रोमांस वाले टाइटल और उनकी फिल्मों के अक्षय प्रभाव (Enduring Impact) को साबित करती है, फैंस ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा कि ‘Om Shanti Om’ का जादू आज भी बरकरार है.

संबंधित खबरें

Advertisement