Home > वीडियो > Isha Malviya ने जब ‘Poison Baby’ पर मटकाई कमर, लड़के बोले – 22 की होकर भी इतना Sexy बदन…

Isha Malviya ने जब ‘Poison Baby’ पर मटकाई कमर, लड़के बोले – 22 की होकर भी इतना Sexy बदन…

Isha Malviya: ईशा मालवीय, जिन्हें 'उड़ारियां से पॉपुलैरिटी मिली, हाल ही में पाइजन बेबी (Poison Baby) गाने पर अपने डांस को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, उनके इस डांस में दिखाई गई मासूमियत और आकर्षक अदाओं को लेकर इंटरनेट पर खूब चर्चा हो रही है, फैंस ने उनके मूव्स और एक्सप्रेशंस पर फ्लर्टी कमेंट्स किए हैं, जिससे यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है.

By: Sumaira Khan | Published: November 15, 2025 10:49:07 AM IST

Isha Malviya: टेलीविजन अभिनेत्री ईशा मालवीय ने अपने करियर की शुरुआत ‘उड़ारियां’ शो से की और जल्द ही युवाओं के बीच अपनी पहचान बना ली, उनके हालिया वायरल डांस वीडियो ने खूब सुखियां बटोरी हैं, जिसमें वह पाइजन बेबी (Poison Baby) गाने पर शानदार परफॉर्मेंस देती नजर आ रही हैं.

दर्शकों ने विशेष रूप से उनके ऊर्जावान मूव्स और उम्र से बड़ी आकर्षक अदाओं की सराहना की है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर कई फ्लर्टी और उत्साहजनक टिप्पणियां की जा रही हैं, ईशा का यह वीडियो उनकी बढ़ती लोकप्रियता और सोशल मीडिया पर उनकी मजबूत उपस्थिति को दर्शाता है.

संबंधित खबरें

Advertisement