Home > वीडियो > सिंपल पिंक ड्रेस में Tamannaah Bhatia ने बिखेरी खूबसूरती, ग्लैमर देख फैंस दंग…

सिंपल पिंक ड्रेस में Tamannaah Bhatia ने बिखेरी खूबसूरती, ग्लैमर देख फैंस दंग…

Hot Pink Look: तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) ने अपनी नई तस्वीरों में सिंपल पिंक ड्रेस में अपना ग्लैमरस अंदाज दिखाया और फैंस को पूरी तरह दीवाना कर दिया, उनके चेहरे की प्राकृतिक खूबसूरती और मुस्कान ने फोटोशूट में चार चांद लगा दिए,  सिंपल स्टाइल के बावजूद उनका कॉन्फिडेंस और स्टाइल स्टेटमेंट साफ दिखाई दे रहा था.

By: Sumaira Khan | Published: November 14, 2025 7:54:47 PM IST

Hot Pink Look: तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) ने अपनी नई तस्वीरों में सिंपल पिंक ड्रेस में अपना ग्लैमरस अंदाज दिखाया और फैंस को पूरी तरह दीवाना कर दिया, उनके चेहरे की प्राकृतिक खूबसूरती और मुस्कान ने फोटोशूट में चार चांद लगा दिए,  सिंपल स्टाइल के बावजूद उनका कॉन्फिडेंस और स्टाइल स्टेटमेंट साफ दिखाई दे रहा था, जैसे ही तस्वीरें सोशल मीडिया पर आईं, फैंस ने तारीफो की बौछार कर दी और कमेंट किया कि उनका ग्लैमर किसी भी बड़े रेड कार्पेट लुक से कम नहीं है. 

संबंधित खबरें

Advertisement