Home > वीडियो > Shocking! दूल्हे के लिए आया ‘किलोमीटर’ लंबा गजरा, माला पकड़ने के लिए लगे लोग ही लोग…

Shocking! दूल्हे के लिए आया ‘किलोमीटर’ लंबा गजरा, माला पकड़ने के लिए लगे लोग ही लोग…

Shocking Video: एक शादी में दूल्हे को फूलों के बजाय नोटों से बनी एक असाधारण रूप से लंबी माला (गजरा) पहनाई गई, यह माला इतनी विशाल थी कि इसकी लंबाई को संभालने के लिए कई लोगों को इसे पकड़कर किलोमीटरों तक खड़ा होना पड़ा, नोटों के इस 'पहाड़' को देखकर शादी में आए मेहमानों और राहगीरों को गहरा सदमा लगा, जिससे यह दृश्य तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

By: Sumaira Khan | Published: November 14, 2025 11:03:32 AM IST

Shocking Video: सोशल मीडिया पर एक विवाह समारोह का भव्य वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने सबको चौंका दिया है, दूल्हे के लिए लाए गए गजरे (माला) में फूल नहीं, बल्कि सिर्फ भारतीय मुद्रा के नोट लगे हुए थे, इस ‘मनी गजरे’ की लंबाई इतनी ज्यादा थी कि इसे फैलाने और प्रदर्शित करने के लिए दर्जनों लोगों को सड़क पर ‘किलोमीटरों’ तक कतार में खड़ा होना पड़ा, नोटों की यह विशालकाय माला ‘पैसों के पहाड़’ जैसी लग रही थी.

 जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया, इस माला की भव्यता और अमीरी के प्रदर्शन ने यूजर्स को सदमे में डाल दिया है, और यह शादी भारत में चर्चा का नया विषय बन गई है.

संबंधित खबरें

Advertisement