Home > लाइफस्टाइल > Children’s Day 2025: बाल दिवस पर पढ़िए नेहरू जी के ऐसे प्रेरक विचार जो बदल सकते हैं आपका नजरिया और सोच

Children’s Day 2025: बाल दिवस पर पढ़िए नेहरू जी के ऐसे प्रेरक विचार जो बदल सकते हैं आपका नजरिया और सोच

Jawaharlal Nehru Quotes: पूरे देश में हर साल की तरह इस साल भी 14 नवंबर को पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन मनाया जाएगा आइए यहां जवाहरलाल नेहरू के कुछ अनमोल और प्रेरक विचारों के बारे में जानें.

By: Shivashakti Narayan Singh | Published: November 14, 2025 6:12:08 AM IST



Jawaharlal Nehru Quotes: भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू बच्चों से बहुत ही ज्यादा प्रेम करते थें बच्चों के प्रति उनका स्नेह जगजाहिर था. पंडित नेहरू हमेशा बच्चों को प्यार और महत्व देने की बात करते थे. नेहरू को “आधुनिक भारत का निर्माता” भी कहा जाता है. उनका जन्म 14 नवंबर, 1889 को हुआ था. उनके जन्मदिन को हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस खास मौके पर, यहां पंडित जवाहरलाल नेहरू के अनमोल, प्रेरक और प्रसिद्ध विचार हिंदी में पढ़ें

पंडित जवाहरलाल नेहरू के अनमोल, प्रेरक और प्रसिद्ध विचार (Jawaharlal Nehru Quotes)

  • संकट के समय में, हर छोटी चीज मायने रखती है.
  • उचित शिक्षा से ही समाज की एक बेहतर व्यवस्था का निर्माण हो सकता है.
  • लोगों की कला उनके मन के विचारों को प्रतिबिम्बित करती है.
  • सफलता उन्हें मिलती है जो निडर होकर निर्णय लेते हैं और परिणामों से नहीं डरते.
  • किसी महान कार्य के लिए समर्पण और कुशलता से किया गया कार्य, भले ही उसे तुरंत मान्यता न मिले, अंततः सफलता की ओर ले जाता है.
  • असफलता तब होती है जब हम अपने आदर्शों, उद्देश्यों और सिद्धांतों को भूल जाते हैं.
  • हमारी सबसे बड़ी कमी यह है कि हम चीजों के बारे में बहुत ज़्यादा बात करते हैं और बहुत कम करते हैं.

Advertisement