1.3K
Ram Mandir Closed Date: अयोध्या धाम (Ayodhya) में रामलला के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी जानकारी सामने आई है. भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर में 25 नवंबर को ध्वजारोहण कार्यक्रम का एक बड़ा आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में शामिल होने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) समेत कई बड़े अतिथि भी शामिल होने जा रहे हैं. इसी कारण 24 नवंबर की शाम से ही राम मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे. इसके बाद 26 नवंबर से पुनः अपने निर्धारित समय सुबह 7:00 से इसे खोल दिया जाएगा.
सुरक्षा कारणों के चलते लिया गया निर्णय
दरअसल, यह जानकारी श्री राम जन्मभूमि (Ram Mandir) तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने दी है. उन्होंने बताया कि “प्राण प्रतिष्ठा में सम्पूर्ण देश से लोगों के आमंत्रित किया गया है. लेकिन इस बार ध्वज आरोहण में पूर्वी उत्तर प्रदेश को महत्व दिया जाएगा. राम मंदिर परिसर में काफी ज्यादा निर्माण हुआ है, जिसके कारण लोगों के बैठने का स्थान काफी कम है. ट्रस्ट ने साफतौर पर कह दिया है कि सुरक्षा कारणों से 25 नवंबर को आम श्रद्धालुओं को राम मंदिर में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. बता दें कि ट्रस्ट की ओर से अतिथियों को ठहराने के लिए 1600 कमरों का इंतजाम किया है.
वाहनों के आने-जाने पर प्रतिबंध
सुरक्षा और ट्रैफिक को देखते हुए 24 नवंबर की रात से 25 नवंबर की मध्यरात्रि तक अयोध्या के कई मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंद जारी रहेगा. प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील कर इन बातों का ध्यान रखने की अपील की है.
प्रशासन ने की पूरी तैयारी
अयोध्या में ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद दर्शन के लिए भारी भीड़ के उमड़ने की संभावना है. जिला प्रशासन और राम मंदिर ट्रस्ट क्राउड मैनेजमेंट ने इसके लिए एक विशेष योजना तैयार कर ली है.