Home > वीडियो > रोड नहीं, एडवेंचर पार्क! ‘मोटा पाइप’ बना नया शॉर्टकट, बुलेट राजाओं का ‘अंडरग्राउंड’ स्टंट…

रोड नहीं, एडवेंचर पार्क! ‘मोटा पाइप’ बना नया शॉर्टकट, बुलेट राजाओं का ‘अंडरग्राउंड’ स्टंट…

Roads Of India: लोगों ने तो ट्रैफिक जाम से बचने का ऐसा जुगाड़ निकाला कि सड़क की जगह अब ‘एडवेंचर पार्क’ बन गया है, जहां बाकी लोग ब्रेक लगाते हैं, वहीं कुछ ‘बुलेट राजा’ मोटे पाइप को ही शॉर्टकट बना बैठे हैं, हेलमेट की जगह हिम्मत और जीपीएस की जगह जज्बा.

By: Sumaira Khan | Published: November 12, 2025 3:38:26 PM IST

Roads Of India: लोगों ने तो ट्रैफिक जाम से बचने का ऐसा जुगाड़ निकाला कि सड़क की जगह अब ‘एडवेंचर पार्क’ बन गया है, जहां बाकी लोग ब्रेक लगाते हैं, वहीं कुछ ‘बुलेट राजा’ मोटे पाइप को ही शॉर्टकट बना बैठे हैं, हेलमेट की जगह हिम्मत और जीपीएस की जगह जज्बा — बस यही साथ लेकर ये राइडर्स पाइप के अंदर से ऐसे गुजरते हैं जैसे कोई स्पेशल रेस ट्रैक हो, अब दिल्लीवाले सोच में हैं कि ये रोड है या कोई नया थीम पार्क खुल गया है.

संबंधित खबरें

Advertisement