244
Tau wheelchair Dance: सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें व्हीलचेयर पर बैठे ताऊ भाभी जी को डांस करता देखा अचानक खड़े हो जाते हैं और खुद ठुमके लगाने लगते हैं. उनके ये अंदाज देखकर आसपास के लोग हैरान रह जाते हैं, जबकि ऑनलाइन यूजर्स हंसी नहीं रोक पा रहे. वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है- कोई कह रहा है-चचा में तो जान आ गई.