Home > वीडियो > Viral Video: स्टेज पर डांसर से रचाई शादी, सिंदूर लगाते ही नौजवान ने पत्नी के नंगे बदन को ढका कपड़े से…

Viral Video: स्टेज पर डांसर से रचाई शादी, सिंदूर लगाते ही नौजवान ने पत्नी के नंगे बदन को ढका कपड़े से…

Viral Video: एक युवा लड़के ने सामाजिक मान्यताओं की परवाह न करते हुए स्टेज पर एक डांसर से शादी कर ली, सिंदूर लगाने के तुरंत बाद, लड़के ने अपनी नई पत्नी को असहजता से बचाने के लिए कपड़े से ढक दिया, इस कार्रवाई ने लड़के के प्यार, सम्मान और दरियादिली की मिसाल पेश की, जिससे यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

By: Sumaira Khan | Published: November 12, 2025 10:11:20 AM IST

Viral Video: यह वायरल वीडियो एक अनूठी और दिल को छू लेने वाली शादी की घटना को दर्शाता है, एक स्टेज शो के दौरान, नौजवान ने डांसर को अपनी पत्नी बनाया और तुरंत सम्मान दिखाते हुए उसे कपड़े से कवर किया, लड़के के इस व्यवहार ने दिखाया कि सच्चा प्यार सभी रूढ़िवादी सोच से ऊपर है, और उसने अपने इस कदम से लाखों लोगों का दिल जीत लिया हैं.

संबंधित खबरें

Advertisement