Home > वीडियो > डोक्टर की नजर का कमाल,आदमी का हार्ट अटैक भांपा पल भर में हार्ट अटैक, मौत को मात देकर बचाई जान…

डोक्टर की नजर का कमाल,आदमी का हार्ट अटैक भांपा पल भर में हार्ट अटैक, मौत को मात देकर बचाई जान…

Dr The Real Hero: एक डोक्टर ने अपनी तेज नजर और समझदारी से एक आदमी की जान बचाकर मिसाल पेश की, दरअसल, एक व्यक्ति को अचानक हार्ट अटैक आने वाला था, लेकिन हीरो ने पल भर में उसके लक्षण पहचान लिए, बिना देर किए उसने तुरंत मदद की और समय पर इलाज मिल जाने से उस व्यक्ति की जान बच गई.

By: Sumaira Khan | Last Updated: November 11, 2025 4:02:13 PM IST

Dr The Real Hero: एक डोक्टर ने अपनी तेज नजर और समझदारी से एक आदमी की जान बचाकर मिसाल पेश की, दरअसल, एक व्यक्ति को अचानक हार्ट अटैक आने वाला था, लेकिन हीरो ने पल भर में उसके लक्षण पहचान लिए, बिना देर किए उसने तुरंत मदद की और समय पर इलाज मिल जाने से उस व्यक्ति की जान बच गई, यह घटना साबित करती है कि अगर सतर्कता और इंसानियत साथ हो, तो मौत को भी मात दी जा सकती है, सोशल मीडिया पर इस खबर ने लोगों के दिलों को छू लिया है, और हर कोई इस हीरो की तेज सोच और बहादुरी की सराहना कर रहा है.

संबंधित खबरें

Advertisement