Home > वीडियो > बच्चे ने दिखाया गन’: 3 साल के मासूम की बहादुरी! डरकर भागा किडनैपर, बोला – ये बच्चा खतरनाक है…

बच्चे ने दिखाया गन’: 3 साल के मासूम की बहादुरी! डरकर भागा किडनैपर, बोला – ये बच्चा खतरनाक है…

Brave Kid: तीन साल के मासूम बच्चे ने ऐसी हिम्मत दिखाई कि बड़े-बड़े हैरान रह गए, जब एक किडनैपर ने उसे उठाने की कोशिश की, तो बच्चे ने खेल-खेल में खिलौना गन निकाल ली। ये देखकर किडनैपर  डर गया और भाग खड़ा हुआ, मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बच्चे की ये बहादुरी किसी फिल्मी सीन से कम नहीं थी.

By: Sumaira Khan | Published: November 11, 2025 3:29:16 PM IST

Brave Kid: तीन साल के मासूम बच्चे ने ऐसी हिम्मत दिखाई कि बड़े-बड़े हैरान रह गए, जब एक किडनैपर ने उसे उठाने की कोशिश की, तो बच्चे ने खेल-खेल में खिलौना गन निकाल ली। ये देखकर किडनैपर  डर गया और भाग खड़ा हुआ, मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बच्चे की ये बहादुरी किसी फिल्मी सीन से कम नहीं थी, सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से वायरल हो रही है, और लोग इस नन्हे हीरो की साहसिक सोच और तेजी की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

संबंधित खबरें

Advertisement