Lal Quila Blast: दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार विस्फोट मामले में बड़ा खुलास-मुख्य संदिग्ध उमर मोहम्मद की पहली तस्वीर सामने आई है. जांच में पता चला है कि धमाके से जुड़ी कार करीब तीन घंटे तक लाल किले के पास खड़ी थी, जिसके बाद विस्फोट हुआ. इस हादसे में कई लोग घायल हुए और कुछ की मौत हुई.
अधिकारियों का मानना है कि आतंकी मॉड्यूल की जांच के दौरान हुई गिरफ्तारियों के बाद यह हमला जल्दबाजी में अंजाम दिया गया. फिलहाल एनआईए और दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा सीसीटीवी व फोरेंसिक सबूतों की जांच कर रही हैं. दिल्ली हाई अलर्ट जारी है और ऐतिहासिक व सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.