Home > वीडियो > वायरल हुआ ‘चोरी’ के बाद का टॉर्चर! लड़कों ने चोर को बनाया ‘नचनिया’, वीडियो देखकर हंसी से लोट-पोट हुए यूजर्स…

वायरल हुआ ‘चोरी’ के बाद का टॉर्चर! लड़कों ने चोर को बनाया ‘नचनिया’, वीडियो देखकर हंसी से लोट-पोट हुए यूजर्स…

Viral Video: हाल ही में पकड़े गए एक चोर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लड़कों ने सजा देने के बजाय, जबरदस्ती डांस करने के लिए मजबूर किया और इस मजेदार टॉर्चर का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, चोर ने डर के मारे कुछ जबरदस्त डांस मूव्स दिखाए, जिसे देखकर सभी लड़के खूब हंसे और इस वीडियो को शेयर कर दिया, जो अब वायरल हो रहा है.

By: Sumaira Khan | Last Updated: November 11, 2025 12:08:41 PM IST

Viral Video: सोशल मीडिया पर इस वक्त एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया है, वीडियो में दिख रहा है कि कुछ नौजवानों ने एक चोर को रंगे हाथों पकड़ा, लेकिन उसे पुलिस के हवाले करने या मारने-पीटने के बजाय, लड़कों ने उससे ‘एंटरटेनमेंट’ की डिमांड कर डाली, लड़कों ने चोर से कहा कि अगर बचना है, तो जबरदस्त डांस करके दिखाओ, बेचारे चोर ने भी अपनी जान बचाने के लिए, बिना किसी आपत्ति के, शानदार डांस मूव्स दिखाए, इस अनोखे ‘इंसाफ’ का वीडियो अब पूरे इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया है, और लोग कह रहे हैं कि मार से ज्यादा मजाक भारी पड़ गया.

संबंधित खबरें

Advertisement