Shubman Gill: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट मैच के पहले दो दिन के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल किसी न किसी तरह से चर्चा का केंद्र रहे हैं। इस मैच के पहले और दूसरे दिन गिल ने अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया और यादगार दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया। लेकिन मैच के तीसरे दिन भारतीय कप्तान के साथ एक बड़ा हादसा टल गया। टीम इंडिया की फील्डिंग के दौरान इंग्लैंड के एक बल्लेबाज ने जोरदार शॉट मारा, जिससे गेंद सीधे गिल के सिर पर लगी और वह दर्द से चीख पड़े। लेकिन राहत की बात यह रही कि इस घटना में उनकी आंख बच गई।
4 जुलाई को जब एजबेस्टन में टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 77 रनों के स्कोर से शुरू की। तब दिन के दूसरे ओवर में ही मोहम्मद सिराज ने लगातार 2 विकेट लेकर इंग्लैंड को झटका दे दिया। इसके बाद इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक और विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने आक्रामक बल्लेबाजी की और भारतीय गेंदबाजों को दबाव में रखा। ऐसे में कप्तान गिल ने स्पिनरों को आक्रमण पर लगाया, ताकि विकेट लिए जा सकें। लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने उन्हें भी निशाना बनाया।
गिल के सिर पर लगी गेंद
गिल खुद अचानक ब्रूक की आक्रामक बल्लेबाजी का निशाना बन गए। हुआ यूं कि पारी का 37वां ओवर रवींद्र जडेजा ने फेंका। इस ओवर की दूसरी गेंद पर ब्रूक ने जोरदार कट शॉट खेला। वह गेंद को ठीक से हिट नहीं कर पाए। गेंद बल्ले के किनारे से लगकर स्लिप पर खड़े गिल की तरफ चली गई। लेकिन शॉट इतनी जोर से मारा गया कि गेंद काफी तेज गति से गिल की तरफ आई और भारतीय कप्तान इसे ठीक से समझ नहीं पाए। उन्होंने सिर की तरफ आ रही गेंद को पकड़ने की कोशिश की लेकिन गेंद की गति के आगे हार गए और गेंद सीधे उनके सिर के बाएं हिस्से में लगी।
Prasidh Krishna बने रन मशीन! टेस्ट में दिखाए टी-20 वाले करतब, फैंस ने जमकर किया ट्रोल
आंख के करीब लगी चोट
गेंद गिल के सिर पर जोरदार लगी और भारतीय कप्तान दर्द से कराहते नजर आए। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में उनकी आंख बच गई क्योंकि गेंद उनकी बाईं आंख से बमुश्किल एक या डेढ़ इंच दूर थी।