Home > वीडियो > Viral Video: ये कैसा पति है यार! दुल्हन ने बरसाया प्यार, पर दूल्हे का गुस्से वाला रिएक्शन देखकर लोगों को आई भयंकर हंसी…

Viral Video: ये कैसा पति है यार! दुल्हन ने बरसाया प्यार, पर दूल्हे का गुस्से वाला रिएक्शन देखकर लोगों को आई भयंकर हंसी…

Viral Video:  दुल्हन को अपने लिए प्यार से डांस करते देख एक दूल्हे का रिएक्शन सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है, दुल्हन की कोशिशों के बावजूद, दूल्हा असहज और उदासीन दिखाई देता है, जिससे बाराती और मेहमान हैरान रह जाते हैं, दूल्हे के इस अजीब व्यवहार को देखकर यूजर्स वीडियो पर तरह-तरह के मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं और यह कॉमेडी का विषय बन गया है.

By: Sumaira Khan | Published: November 10, 2025 10:40:21 AM IST

Viral Video: यह वायरल वीडियो एक शादी समारोह का है जहां दुल्हन अपने पति के लिए एक स्पेशल डांस परफॉरमेंस देती है, दुल्हन उसे स्पेशल फील कराने की कोशिश करती है, मगर दूल्हा गुस्से में या असहज होने का भाव दिखाता है और पूरी तरह से उसे इग्नोर करता है, दूल्हे का यह रिएक्शन इतना अजीब है कि सोशल मीडिया पर लोग इसे देखकर खूब हंस रहे हैं, यूजर्स इस दूल्हे की तुलना ‘नाराज बॉस’ से कर रहे हैं और कह रहे हैं कि यह सबसे अनरोमांटिक दूल्हा है, यह वीडियो अब इंटरनेट पर चर्चा का केंद्र बन गया है.

संबंधित खबरें

Advertisement