Home > वीडियो > क्यों हर बार घटिया दिखती हैं Arshi Khan? एक्ट्रेस की इस हरकत पर लोगों का आया रिएक्शन, कहा – बदन देखकर ऐसा लग रहा है की…

क्यों हर बार घटिया दिखती हैं Arshi Khan? एक्ट्रेस की इस हरकत पर लोगों का आया रिएक्शन, कहा – बदन देखकर ऐसा लग रहा है की…

Arshi Khan Bold: बिग बॉस की पूर्व प्रतियोगी अर्शी खान ने अपने हालिया फैशन चॉइस से इंटरनेट पर फिर से सनसनी मचा दी है, उन्हें एक वल्गर सी ब्लैक ड्रेस में इवेंट पर किया गया स्पॉट, जिसके बाद उनकी बॉडी शेपिंग और कथित तौर पर 'वल्गर' दिखने वाले पोज ने यूजर्स को उकसा दिया है.

By: Sumaira Khan | Published: November 10, 2025 7:34:13 AM IST

Arshi Khan Bold: अर्शी खान हाल ही में अपनी एक ब्लैक ड्रेस की तस्वीरों के कारण सोशल मीडिया पर भारी ट्रोल हो थी हैं, उनके ‘वल्गर’ कपड़ों और अजीबोगरीब बॉडी शेपिंग तथा पोज पर यूजर्स बेहद आक्रामक हो गए हैं, जिससे कमेंट सेक्शन अभद्र गालियों और अपमानजनक टिप्पणियों से भर गया है, लोग उनकी तस्वीरों पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, यहां तक कि ‘यह काले सांड को किसने छोड़ दिया’ जैसी घटिया बातें भी कह रहे हैं, जिसने इस विवाद को निजी हमले का रूप दे दिया है.

संबंधित खबरें

Advertisement