Home > Chunav > Bihar Election 2025: कोई डॉक्टर तो कोई इंजीनियर, जानें सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे उम्मीदवारों की लिस्ट

Bihar Election 2025: कोई डॉक्टर तो कोई इंजीनियर, जानें सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे उम्मीदवारों की लिस्ट

Bihar Assembly Election 2025: बिहार चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 11 नंवबर को होने जा रहा है, ऐसे में जानें कि इस बार कितने उम्मीदवार सबसे ज्यादा पढ़े- लिखे है और उनके पास कौन- सी डिग्रियां है.

By: Shristi S | Published: November 9, 2025 1:05:52 PM IST



Most Educated Candidates Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Election 2025) के दूसरे चरण का चुनाव 11 नंवबर को होने वाला है, जहां पहले चरण में ताबड़तोड़ वोटिंग हुई, वहीं दूसरे चरण में भी वोटिंग का खासा उत्साह दिख रहा है, इस बार के Bihar Legislative Assembly election 2025 में शिक्षा का स्तर भी चर्चा का एक बड़ा विषय बन गया है ऐसे में आइए जानें कि इस बार कितने उम्मीदवार सबसे ज्यादा पढ़े- लिखे है, और उनके पास कौन- सी डिग्रियां है. 

इन उम्मीदवारों के पास है इंजीनियर की डिग्री

  • विजय कुमार सिन्हा- लखीसराय (भाजपा)
  • विश्र्वनाथ चौथरी- राजगीर (CPI)
  • रुहेल रंजन-  इस्लामपुर (JDU)
  • अजित कुमार- कांटी JDU)
  • प्रशांत कुमार- उजियारपुर RLM
  • आलोक कुमार मेहता- उजियारपुर (RJD)
  • राजू कुमार सिंह- साहेबगंज भाजपा
  • संजीव कुमार  सिंह  – वैशाली  (CNC)
  • रविंद्र कुमार सिंह- महनार RJD
  • मांजरिक मृणाल- वारिसनगर (JDU)

इन उम्मीदवारों के पास डाक्टर की डिग्री

  • डॉ सुनील कुमार – बिहारशरिफ (भाजपा)
  • डॉ मुकेश रौशन- महुआ (राजद)
  • डॉ संजीव कुमार- परबत्ता (राजद)
  • डॉ करिश्मा- परसा (राजद)
  • सियाराम सिंह- बाढ़ (भाजपा)

इन उम्मीदवारों के पास है D.Liit डिग्री

  • सम्राट चौथरी – तारापूर (भाजपा)
  • मुरारी मोहन झा- केवटी (भाजपा)
  • रामानुज कुमार- सोनपुर (राजद)

Advertisement