Home > वीडियो > Sapna Choudhary को क्यों कहा जा रहा ‘नाचनिया’? ‘Goli Chal Javegi’ पर किए गए डांस मूव्स को लेकर लोगों ने लगाई लताड़!

Sapna Choudhary को क्यों कहा जा रहा ‘नाचनिया’? ‘Goli Chal Javegi’ पर किए गए डांस मूव्स को लेकर लोगों ने लगाई लताड़!

Sapna Choudhary: सपना चौधरी का 'Goli Chal Javegi' गाने पर किया गया डांस परफॉर्मेंस सोशल मीडिया पर विवादों में घिर गया है, पैसे और प्रसिद्धि पाने के बावजूद नाच जारी रखने पर लोगों ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से निशाना बनाना शुरू कर दिया है, भद्दे कमेंट्स और आलोचनाओं के कारण यह वीडियो अब चर्चा का विषय बन गया है.

By: Sumaira Khan | Published: November 9, 2025 11:54:15 AM IST

Sapna Choudhary: डांसर और सिंगर सपना चौधरी ने हाल ही में अपने प्रसिद्ध गाने ‘Goli Chal Javegi’ पर एक परफॉर्मेंस दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, हालांकि, यह डांस अब आलोचना का केंद्र बन गया है, कई यूजर्स उन्हें उनके पुराने करियर को लेकर ताने मार रहे हैं और कह रहे हैं कि पैसे आने के बावजूद उन्होंने नाचने का काम नहीं छोड़ा, इस परफॉर्मेंस को लेकर भद्दे कमेंट्स और व्यक्तिगत आलोचनाएं की जा रही हैं, जिससे यह वीडियो विवादों में घिर गया है.

संबंधित खबरें

Advertisement