Home > वीडियो > Nora Fatehi ने स्टेज पर हाफ स्कर्ट पहन लगाए झन्नाटेदार ठुमके, वीडियो देख लोग बोले-‘Desi Bhabhi से ही कुछ सीख लो’

Nora Fatehi ने स्टेज पर हाफ स्कर्ट पहन लगाए झन्नाटेदार ठुमके, वीडियो देख लोग बोले-‘Desi Bhabhi से ही कुछ सीख लो’

Nora Fatehi:  नोरा फतेही अपने डांस के लिए काफी फेमस हैं. बॉलीवुड में जैसा एनर्जी और एक्सप्रेशन शादय ही किसी में देखने को मिले.

By: Nandani shukla | Published: November 8, 2025 6:50:56 PM IST

Nora Fatehi:  नोरा फतेही अपने डांस के लिए काफी फेमस हैं. बॉलीवुड में जैसा एनर्जी और एक्सप्रेशन शादय ही किसी में देखने को मिले. हाल ही में Nora Fatehi  का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो स्टेज पर हाफ स्कर्ट पहनकर धमाकेदार डांस करती नजर आ रही हैं. 

उनका यह परफॉर्मेंस देखकर फैंस दीवाने हो गए हैं-किसी ने कहा-Nora Fatehi तो हमेशा आग लगा देती हैं, तो वही कुछ ने कहा-देसी भाभी से थोड़ी सीख लो. नोरा का यह वीडियो इंटरनेट पर खूब ट्रेंड कर रहा है उनके फैंस इसे बार-बार देखकर शेयर कर रहे हैं.

संबंधित खबरें

Advertisement