Home > वीडियो > Gym Funny Video: जिम में पैरों की ऐसी कसरत, चलकर नहीं, घिसट-घिसट कर उतरनी पड़ी सीढ़ियां !

Gym Funny Video: जिम में पैरों की ऐसी कसरत, चलकर नहीं, घिसट-घिसट कर उतरनी पड़ी सीढ़ियां !

Gym Funny Video: सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की ने जिम में पैरों की इतनी जबरदस्त कसरत की कि बाहर निकलते वक्त चलना ही मुश्किल हो गया.

By: Nandani shukla | Published: November 8, 2025 3:52:58 PM IST

Gym Funny Video: सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की ने जिम में पैरों की इतनी जबरदस्त कसरत की कि बाहर निकलते वक्त चलना ही मुश्किल हो गया. सीढ़ियां उतरते वक्त उसका संतुलन बिगड़ता दिखा और लोगों ने इस पल को कैमरे में कैद कर लिया. वीडियो देखकर यूजर्स हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. फिटनेस के नाम पर मेहनत तो खूब की, लेकिन नतीजा इतना फनी निकला कि क्लिप इंटरनेट पर छा गई!

संबंधित खबरें

Advertisement