Saturday Totke: ज्तोतिष के अनुसार शनि देव कर्म के देवता माने जाते हैं. वे व्यक्ति को उसके अच्छे और बुरे कर्मों के अनुसार फल देते हैं. जब शनि की साढ़ेसाती या ढैया चल रही है, तो जीवन में बाधाएं. आर्थिक नुकसान और मानसिक तनाव बढ़ सकता है. ऐसे समय में भगवान शिव और शनि देव (shani dev totake) की संयुक्त आराधना अत्यंत फलदायी मानी जाती है. 8 नवंबर शनिवार के दिन सुबह स्नान करके भगवान शिव के मंदिर जाएं और शिवलिंग पर काली उड़द, काले तिल और सरसों का तेल अर्पित करते हुए बोले- हे शिव हे शनिदेव मुझे मेरे सभी कर्मों से मुक्ति दे. ऐसा करते ही आपकी सभी समस्या दुर हो जाएंगी.
243