302
Desi Winter Hack: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक भाभी का देसी जुगाड़ खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने सर्दियों में गीले गेहूं सुखाने का अनोखा और तूफानी तरीका बताया है, ठंड के मौसम में जहां धूप की कमी से गेहूं सुखाना मुश्किल हो जाता है, वहीं इस भाभी ने अपने घरेलू नुस्खे से सबको चौंका दिया, उनका आइडिया इतना आसान और कारगर है कि लोग कह उठे — वाह, क्या दिमाग लगाया, यह देसी उपाय अब घर-घर चर्चा का विषय बन गया है.