171
Panchak 2025: हिंदू धर्म में पांच दिनों के पंचक काल को अशुभ माना जाता है. मान्यता है कि पंचक के दौरान ग्रहों की चाल और चंद्रमा की स्थित ऐसी होती है कि पृथ्वी पर इसका नकारात्मक असर पड़ता है. इसलिए पंचक के 5 दिन कोई भी शुभ कार्य करना वर्जित होता है. पर पचंक के समय आप कुछ कामों को बेझिझक कर सकते हैं.
पंचक के दौरान इन कामों को करने से नहीं होता है नकारात्मक असर
- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पंचक के समय किए गए कामों से आपको अपेक्षित फल नहीं मिलता है. लेकिन कुछ ऐसे काम हैं जिन्हें आप पंचक के दौरान कर सकते हैं.
- पंचक के दौरान आप घर या मंदिर में दैनिक पूजा-पाठ कर सकते हैं. इसमें देवी-देवताओं की आरती, मंत्र जाप और नियमित पूजा शामिल है.
- सोमवार को शुरू होने वाले पंचक को राज पंचक कहते हैं. इसकी शुरुआत सोमवार से होती है इसलिए आप इस दिन से शुभ कार्य कर सकते हैं.
-
Chanakya Niti: पैदा होने से पहले ही तय होती हैं 5 बातें! चाणक्य नीति में मिलेंगे रहस्य के जवाब!
- बुधवार के दिन शुरू होने वाले पंचक में आप कोई भी शुभ कार्य कर सकते हैं.
- गुरुवार को पंचक शुरू हो तो उसे गुरु पंचक कहते हैं, इस दौरान आप दान पुण्य, धार्मिक अनुष्ठान जैसे सत्यनारायण कथा, हवन आदि किसी पंडित से पूछकर कर सकते हैं.