Home > वीडियो > चांद पर ‘रॉयल्टी’ की मुहर! Janhvi Kapoor ने लहंगा पहनकर पारा किया हाई, उनका ‘किलर लुक’ देख फैंस का दिमाग हुआ हैंग…

चांद पर ‘रॉयल्टी’ की मुहर! Janhvi Kapoor ने लहंगा पहनकर पारा किया हाई, उनका ‘किलर लुक’ देख फैंस का दिमाग हुआ हैंग…

Royal in Blue: जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने एक बार फिर अपने रॉयल अंदाज से सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया, खूबसूरत लहंगे में सजी जान्हवी बिल्कुल किसी चांद सी लग रही थीं — ग्रेस, ग्लैमर और एलीगेंस का परफेक्ट मेल, उनके इस किलर लुक ने फैंस का दिल ही नहीं, दिमाग भी हैंग कर दिया.

By: Nandani shukla | Published: November 6, 2025 9:11:18 PM IST

Royal in Blue: जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने एक बार फिर अपने रॉयल अंदाज से सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया, खूबसूरत लहंगे में सजी जान्हवी बिल्कुल किसी चांद सी लग रही थीं — ग्रेस, ग्लैमर और एलीगेंस का परफेक्ट मेल, उनके इस किलर लुक ने फैंस का दिल ही नहीं, दिमाग भी हैंग कर दिया, हर तस्वीर में उनकी रॉयल पर्सनैलिटी और फैशन सेंस साफ झलक रहा है, लोगों ने कमेंट सेक्शन में लिखा, चांद पर रॉयल्टी की मुहर लग गई— वाकई जान्हवी का ये ट्रेडिशनल अवतार फैशन गोल्स सेट कर रहा है.

संबंधित खबरें

Advertisement