Home > वीडियो > 10 साल के लड़के के थिरकते कदमों ने लूटी महफिल, Chunni वाला डांस देख लोग बोले- क्या एनर्जी है…

10 साल के लड़के के थिरकते कदमों ने लूटी महफिल, Chunni वाला डांस देख लोग बोले- क्या एनर्जी है…

Viral Dance: 10 साल के इस छोटे से डांसर ने अपने थिरकते कदमों से सबका दिल जीत लिया, गाने पर उसके एनर्जेटिक मूव्स और एक्सप्रेशन्स देखकर लोग झूम उठे, मंच पर उतरते ही जैसे पूरे माहौल में जान आ गई — हर स्टेप में उसकी लय, जोश साफ झलक रहा था.

By: Sumaira Khan | Published: November 6, 2025 4:28:19 PM IST

Viral Dance: 10 साल के इस छोटे से डांसर ने अपने थिरकते कदमों से सबका दिल जीत लिया, गाने पर उसके एनर्जेटिक मूव्स और एक्सप्रेशन्स देखकर लोग झूम उठे, मंच पर उतरते ही जैसे पूरे माहौल में जान आ गई — हर स्टेप में उसकी लय, जोश साफ झलक रहा था, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही लोग तारीफों के पुल बांधने लगे, किसी ने कहा, क्या एनर्जी है इस बच्चे में, तो किसी ने लिखा, भविष्य का सुपरस्टार यही है सच में, इस नन्हे डांसर ने साबित कर दिया कि टैलेंट उम्र का मोहताज नहीं होता.

संबंधित खबरें

Advertisement