Home > वीडियो > B-Town का ‘नया नियम’? Zareen Khan ने तोड़ा बॉलीवुड का ‘Nude-Fashion’, पटोला सूट में देख फैंस को लगा झटका!

B-Town का ‘नया नियम’? Zareen Khan ने तोड़ा बॉलीवुड का ‘Nude-Fashion’, पटोला सूट में देख फैंस को लगा झटका!

Zareen Khan: एक्ट्रेस जरीन खान ने हाल ही में पूरी तरह से ढके हुए एक खूबसूरत पटोला सूट पहनकर बॉलीवुड का फैशन नियम तोड़ दिया, जहां अधिकतर अभिनेत्रियां रिवीलिन्ग कपड़ों में दिखती हैं, उनके इस पारंपरिक और शालीन लुक को देखकर फैंस हैरान रह गए और इसे 'फैशन रिवॉल्यूशन' बता रहे हैं, उनका यह शॉकिंग और अनूठा कदम सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

By: Sumaira Khan | Published: November 6, 2025 11:52:37 AM IST

Zareen Khan: अभिनेत्री जरीन खान (Zareen Khan) ने अपने हालिया सार्वजनिक प्रदर्शन से एक फैशन बगावत छेड़ दी है, जहां बॉलीवुड की बाकी अभिनेत्रियां बोल्ड और रिवीलिंग ड्रेसेस को प्राथमिकता देती हैं, वहीं जरीन खान ने शानदार और प्रॉपर पटोला सूट (सलवार सूट) पहनकर सबको चौंका दिया, उनका यह पूरी तरह से ढका हुआ और पारंपरिक अवतार एक मेजर फैशन स्टेटमेंट बन गया है.

सोशल मीडिया यूजर्स इस बात से हैरान हैं कि उन्होंने बॉलीवुड की थीम ही तोड़ दी, जरीन खान का यह अविश्वसनीय और अनूठा कदम उन्हें सुर्खियों में ले आया है, और तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.

संबंधित खबरें

Advertisement