190
Aabha Paul Bold Look: बोल्ड एक्ट्रेस आभा पॉल (Aabha Paul) अपने हॉट अंदाज के लिए जानी जाती हैं,लेकिन इस बार उन्होंने कुछ अलग कर डाला है. हाल ही में आभा पॉल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह टी-शर्ट उतारकर पारंपरिक साड़ी में नजर आ रही हैं. फैस उनके इस नए कुछ को देखकर हैरान हैं. अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.