107
Haq Movie Controversy: इमरान हाशमी और यामी गौतम की आने वाली फिल्म Haq रिलीज से पहने ही विवादों में घिर गई है. शह बानो की बेटी ने फिल्म के मेकर्स को लीगल नोटिस भेजा है, आरोप लगाते हुए लिखा कि कहानी उनकी मां के जीवन से प्रेरित है और इसके लिए कोई अनुमति नहीं ली गई. यह फिल्म 7 नवंबर को रिलीज होने वाली है सोशल मीडिया पर अब इसको लेकर बहस छिड़ गई है.