Home > वीडियो > Dog Lovers की इतनी बड़ी सजा? गाजियाबाद सोसाइटी में ‘हैवानियत’! बेजुबानों को खाना खिला रही महिला को 1 मिनट में जड़े 10 थप्पड़…

Dog Lovers की इतनी बड़ी सजा? गाजियाबाद सोसाइटी में ‘हैवानियत’! बेजुबानों को खाना खिला रही महिला को 1 मिनट में जड़े 10 थप्पड़…

Dog Lovers Video: गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार स्थित ब्रह्मपुत्र एन्क्लेव सोसाइटी में एक व्यक्ति ने स्ट्रीट डॉग्स को खाना खिला रही एक महिला को बेरहमी से पीटा, वायरल वीडियो में व्यक्ति महिला को एक मिनट में 10 से अधिक थप्पड़ मारता दिखा, जबकि आसपास खड़े लोग तमाशा देखते रहे, पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, देखें पूरा वीडियो.

By: Sumaira Khan | Published: November 4, 2025 2:08:47 PM IST

Dog Lovers Video: यह दिल दहला देने वाली घटना गाजियाबाद के थाना विजय नगर क्षेत्र के सिद्धार्थ विहार स्थित ब्रह्मपुत्र एनक्लेव सोसाइटी की है, यशिका शुक्ला नामक एक डॉग लवर महिला, जब भूखे स्ट्रीट डॉग्स को खाना खिला रही थी, तभी सोसाइटी के निवासी कमल खन्ना ने इसका विरोध किया, विवाद इतना बढ़ा कि कमल खन्ना ने महिला पर बेरहमी से हमला कर दिया।

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि उस व्यक्ति ने एक मिनट के भीतर महिला को 10 से अधिक थप्पड़ मारे, इस दौरान आस-पास मौजूद लोग इस शर्मनाक घटना को मूकदर्शक बनकर देखते रहे, जिसने समाज की असंवेदनशीलता को उजागर किया है, वीडियो वायरल होने के बाद, गाजियाबाद पुलिस ने तत्काल संज्ञान लिया और आरोपी व्यक्ति कमल खन्ना को गिरफ्तार कर लिया है, और उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

संबंधित खबरें

Advertisement