Home > वीडियो > साड़ी में दिखीं Urvashi Rautela की असली खूबसूरती, मगर बालों की ‘नागिन सी चोटी’ ने चुरा ली सारी लाइमलाइट!

साड़ी में दिखीं Urvashi Rautela की असली खूबसूरती, मगर बालों की ‘नागिन सी चोटी’ ने चुरा ली सारी लाइमलाइट!

Urvashi Rautela: अभिनेत्री उर्वशी रौतेला एक इवेंट में अपनी अत्यंत सुंदर साड़ी (Beautiful Saree) में नजर आईं, हालांकि, इस पूरे लुक में सबसे ज्यादा ध्यान उनकी असामान्य रूप से लंबी और सजी हुई चोटी ने खींचा, जिसने साड़ी के पूरे सौंदर्य को ओवरशैडो कर दिया, उनकी चोटी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई और उनकी सुंदरता की मुख्य आकर्षण बन गई.

By: Sumaira Khan | Published: November 4, 2025 10:07:51 AM IST

Urvashi Rautela: हाल ही में एक इवेंट में, उर्वशी रौतेला ने एक बेहद महंगी और खूबसूरत साड़ी पहनकर सबको चौंका दिया, यह पहली बार था जब उन्हें इतने ट्रेडिशनल और सुंदर अवतार में देखा गया, उर्वशी की लंबी चोटी (Long Braid), जो फूलों/गजरे या किसी अनोखी चीज से सजी हुई थी, उसने पूरे लुक को ओवरशैडो कर दिया, फैशन क्रिटिक्स और यूजर्स दोनों ने इस बात पर जोर दिया कि जहां साड़ी शानदार थी, वहीं इस अनोखी चोटी ने सारा ध्यान अपनी ओर खींच लिया, जिससे यह लुक ‘साड़ी लुक’ से ज्यादा एक ‘हेयरस्टाइल लुक’ बन गया.

संबंधित खबरें

Advertisement