155
Oven Prank On Boss: ऑफिस में छुट्टी लेने का सबसे अनोखा तरीका सामने आया है, एक कर्मचारी ने अपने ओवन की ‘टीं टीं’ को हॉस्पिटल मशीन बता दिया, ताकि छुट्टी मिल सके जैसे ही बॉस ने आवाज सुनी, मजेदार अंदाज में पूछा — पिज्जा बन गया क्या? इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया और इंटरनेट यूजर्स इसे देखकर हँसते-हँसते लोटपोट हो गए,लोग इस क्रिएटिव जुगाड़ और ह्यूमर की जमकर तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं — यही है ऑफिस से छुट्टी पाने का सबसे मजेदार तरीका.